राजनांदगांव(दावा)। ग्राम पंचायत कुम्हालोरी में 10 एकड़ के प्लाट में आग लग जाने की वजह से तत्काल 10 एकड़ के धान के फसल को हार्वेस्टर द्वारा काटा गया। धान का पैरा जल कर राख हो गया। धान की खरही जलकर राख हो गया और एक गाय भी जिंदा जल गई। सरपंच भूषण शेरपा, इंद्रजीत नेताम की सूझबूझ व सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह एवं फायर ब्रिगेड की मदद से बची फसल को जलने से बचा लिया गया।