सोमनी पुलिस की कार्रवाई, आरोपी भेजे गए जेल
राजनांदगांव (दावा)। 376 एवं पीटा एक्ट की आरोपी महिला और चोरी के आरोपी उसके फरार भाई को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित थानों के हवाले कर रिमांड पर भेज दिया है।
सोमनी टीआई (प्रशिक्षु डीएसपी) रुची वर्मा ने बताया कि साल भर पहले आरोपी महिला पर रायपुर में धारा 376, पाक्सो और पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान आरोपी महिला फरार हो गई थी। पुलिस को आरोपी महिला के टेडेसरा में अपनी मौसी के घर आने की जानकारी मिली। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी महिला के भाई दीपक उर्फ टिकली पर राजनांदगांव के कोतवाली थाना में चोरी का अपराध दर्ज हुआ था। सोमनी पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ टिकली को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। संबंधित थानोंं से दोनों आरोपी को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है।