Home छत्तीसगढ़ नलजल योजना; डोंगरगांव विधायक साहू ने दिलाई 1.27 करोड़ की स्वीकृति

नलजल योजना; डोंगरगांव विधायक साहू ने दिलाई 1.27 करोड़ की स्वीकृति

47
0

डोंगरगांव(दावा)। वर्तमान में पेयजल समस्या व ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक दलेश्वर ने राज्य शासन के राज्य आयोजना मद डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के पांच गाँव में नलजल प्रदाय व आवर्धन जल प्रदाय योजना अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख की स्वीकृति दिलाई है। विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में अमरनाथ साहू ने बताया कि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के प्रस्ताव अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड राजनांदगाँव के प्राक्कलन के आधार पर मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। जारी आदेशानुसार डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के डोंगरगढ विकास खंड के ग्राम दिवान टोला 22.16 लाख, भगवानटोला 24.75 लाख, धनडोंगरी 28 लाख, कातलवाही 26.79 लाख, खूबाटोला 25.08 लाख रू का कार्य को स्वीकृति मिली है।
कार्य की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों में बहुप्रतिक्षित मांग पूरा होने पर हर्ष है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएचई मंत्री रूद्र गुरु, प्रभारी मंत्री मो. अकबर व विधायक दलेश्वर साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिसमें प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावेश सिंह, प्रभा साहू, रामक्षत्री चंद्रवंशी, महेश सेन, मदन साहू, बिट्टू भाटिया, सुरेश सहारे, राजेन्द्र साहू आदि प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here