Home छत्तीसगढ़ अब थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी

अब थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी

86
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर में थोक सब्जी मंडी अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन सोमवार को ही बंद रहेगी बाकी दिनों में यथावत चालू रहेगी। कोरोना महामारी के चलते थोक सब्जी मंडी संघ ने प्रशासन व आम लोगों को आश्वासन दिया है कि सब्जियों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
थोक सब्जी मंडी के सचिव अजय जायसवाल ने बताया कि इसके लिए उन्होंने किसानों और व्यापारियों से बात भी कर लिया है। सबने इस पर सहमति जताते हुए हर संभव सहयोग करने को कहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वे पूरा दिशा निर्देशों का पालन करवाने का प्रयास कर रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क व ग्लब्स वगैरह के लिए वे स्वयं जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा इसके परिपालन में उनके स्वयं के सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन प्रशासन के निर्देश पर सब्जी मंडी के बंद और चालू पर निर्णय बदल सकता है, जिसकी जानकारी समय-समय पर दी जायेगी। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाह पर सचेत रहने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here