राजनांदगांव । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अहमद पप्पू ने तमाम देशवासियों व प्रदेशवासियों को आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह जो ईद का त्यौहार है अमन शांति और भाईचारे का त्योहार है यह त्यौहार पूरे मुस्लिम भाई इस देश में हर्षोल्लास और खुशी के साथ इस देश के कोने कोने में नए नए तरीके से मनाते हैं पर इस साल आप सभी को पता है पूरी दुनिय व हमारा देश करोना केविड 19 संक्रमित रोग के कारण आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है इसलिए आप सभी से गुजारिश है ।
प्रेम एवं भाईचारे के इस त्यौहार को इस वर्ष सादगी से मनाएं। इस वक्त सारा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, खुदा से दुआ करें कि, शीघ्र अति शीघ्र ये महामारी इस विश्व जगत से खत्म हो। हम सब मिलकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं सोशल डिस्टेंस बनाते हुए, शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करें, एवं घर पर ही ईद के त्यौहर को मनाएं।