Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ; कोरोना के 5 नए मामले, अब कुल 115 केस एक्टिव

छत्तीसगढ़ ; कोरोना के 5 नए मामले, अब कुल 115 केस एक्टिव

40
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने लंबे समय तक कोराेना संक्रमण को अपने राज्य में फैलने से रोके रखा था, लेकिन अब यहां भी संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 4 रायगढ जिले के हैं और एक मरीज जशपुर जिले में मिला है। इन सभी संक्रिमत मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव 115 मरीजों का विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 177 मामले आ चुके हैं। इनमें से 62 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कोई भी मौत नहीं हुई है।
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 मरीज़ की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है।
66 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
रायगढ और जशपुर जिले में प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ हालात से निपटने में लगा है। लोगों में भी संक्रमण को लेकर चिंता है। हालात को देखते हुए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों के वहां आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here