राजनांदगांव(दावा)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष इमरान बीबा ने तमाम देशवासियों को व प्रदेश वासियों को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए बताया कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस समय हमारा देश व पूरी दुनिया कोविड-19 करोना संक्रमित रोग के कारण आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। अत: आप तमाम मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि शासन-प्रशासन द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसका पालन करते हुए ईद पर्व अपने घरों पर रह कर मनाएं और दुआ करें अल्लाह पाक इस रमजान माह और ईद के सदके इस बीमारी से हमारे मुल्क हिंदुस्तान को महफुज कर दे और सारी दुनिया से इस बीमारी से अल्लाह ऑलमें इंसानियत को निजात दे।
भाजपा नेता इमरान बीबा ने बताया कि ईद की नमाज घर पर पढऩे का तरीका हमारे बुद्धिजीवी गुरु व बड़े आलिम मुक्ति ने बताया है, वह इस तरह से है कि शरीयत के मुताबिक जो शख्स ईद की नमाज न पढ़ सके वह अपने घर पर चाश्त की नमाज पढ़े चाश्त तक की नमाज का वक्त तुलु, अफताब के 20 मिनट बाद के जवाल के पहले तक है।