घुमका और बाघनदी क्षेत्र की घटना
राजनांदगांव(दावा)। घुमका व बाघनदी थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग सडक़ दुर्गटना में दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र के ढाबा निवासी 33 वर्षीय मान खान पिता बलवा खान की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मान सिंगारपुर से घुमका की ओर जा रहा था, उसी दरमियान बाइक फिसल गई, जिससे मान के सिर में गहरी चोट पहुंची। थी और इलाज के लिए मान को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं बाघनदी थाना क्षेत्र में भी मोटर साइकिल के पीछे बैठी भानबाई पति भादोराम कंवर 35 साल की बाइक से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भानबाई अपने पति के साथ तेलीनबांधा से भर्रीटोला की ओर जा रही थी। तेलीन बांधा से आगे पहुंचने पर पीछे बैठी भानबाई बाइक से नीचे गिर गई इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।