Home समाचार उप्र में अब तक 182 मौतें, कोरोना के अब 6,991 मरीज

उप्र में अब तक 182 मौतें, कोरोना के अब 6,991 मरीज

48
0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 269 नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या 6,991 तक पहुंच गई। वायरस के संक्रमण से अब 182 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3991 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 873, मेरठ में 402, नोएडा में 365, लखनऊ में 343, कानपुर शहर में 337, गजियाबाद में 252, सहारनपुर में 234, फिरोजाबाद में 230, मुरादाबाद में 200, रामपुर में 172, वाराणसी में 170, जौनपुर में 155, बस्ती में 148, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 129, बुलंदशहर में 108, सिद्धार्थ नगर में 95, अयोध्या में 93, गाजीपुर में 93, अमेठी में 88, प्रयागराज में 84, बिजनौर में 83, संभल में 78, बहराइच में 76, प्रतापगढ़ में 73, मथुरा में 72, रायबरेली में 69, संतकबीर नगर में 69, देवरिया में 69, सुल्तानपुर में 68, गोरखपुर में 62, लखीमपुर खीरी में 62, मुजफ्फरनगर में 61, अमरोह में 59, आजमगढ़ में 56, गोंडा में 55, बरेली में 52 लोग चीन में बनाए गए वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

इसी तरह अंबेडकर में 51, इटावा में 47, कौशांबी में 47, महराजगंज में 46, फतेहपुर में 44, पीलीभीत में 44, जलौन में 43, शामली में 43, कन्नौज में 42, हरदोई में 41, सीतापुर में 40, बदायूं में 36, बलरामपुर में 36, बलिया में 32, झांसी में 32, मिर्जापुर में 32, बागपत में 30, भदोही में 30, चित्रकूट में 29, श्रावस्ती में 29, उन्नाव में 29, औरैया में 27, फरु खाबाद में 27, मैनपुरी में 27, बांदा में 23, एटा में 23, हाथरस में 22, चंदौली में 21, मऊ में 19, शाहजहांपुर में 19, कानपुर देहात में 15, कासगंज में 15, कुशीनगर में 10, महोबा में 10, हमीरपुर में 6, सोनभद्र में 6 और ललितपुर में 2 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2895 लोग रखे गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 9558 लोग रखे गए हैं, जिनके सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7407 नमूनों की जांच की गई और पूल टेस्टिंग के माध्यम से 676 पूल लगाए गए। अब तक 12396 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और 3 करोड़ 69 लाख 87 हजार 490 लोगों का सर्विलांस किया गया है।

मोहन स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतु एप का लोग लगातार उपयोग कर रहे हैं और अब तक 36 हजार 786 लोगों को कंट्रोल रूम से फोन कॉल किए गए हैं, जिसमें 97 लोगों ने बताया कि वो संक्रमित हैं और उनका इलाज जारी है। 47 लोगों ने बताया कि उन्हें संक्रमण था, लेकिन अब वे इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हैं।

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर के द्वारा अब तक 9 लाख 60 हजार 933 प्रवासी कामगारों को ट्रैक किया गया है, जिसमें से 945 लोगों में संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं। इनका सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को घर में रहने की अपील की और कहा कि इस बीमारी से घबराना नहीं है, बल्कि हिम्मत के साथ सावधान रहकर लड़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here