दो बेटे सहित पत्नी की अकाल मौत, गंडई में शोक की लहर
गंडई पंडरिया(दावा)। अपनी बेटी की शादी करने कार से यूपी जा रहा गंडई का राजपूत परिवार हादसे का शिकार हो गया, जिसमेंं तीन लोगोंं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
गंडई नगर में विगत कई वर्षों से कपड़े का व्यापार गॉव गांव घूमकर कर रहे वार्ड नौ निवासी राजाराम राजपूत का परिवार गंडई से निजी वाहन से अपने पैतृक गांव उत्तरप्रदेश बेटी की शादी करने के लिए विगत दिनों गंडई से निकला था। गांव पहुंचने से कुछ ही दूर पहले ट्रक से जबरदस्त रूप से टकराकर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन में ड्राइवर सहित परिवार के सात अन्य लोग बैठे हुए थे। ये सभी ट्रेन के नहीं चलने के कारण निजी वाहन से उत्तरप्रदेश के कासगंज जा रहे थे। इटावा कानपुर नेशनल हाइवे पर बकेवर थाना क्षेत्र में परशुपुरा गांव के पास बोलेरो और ट्रक में भिड़त हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि राजाराम राजपूत की पत्नी रेखा राजपूत, बड़ा बेटा बंटी राजपूत और छोटा बेटा पंकज घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए। इस हादसे में लडक़े के पिता राजाराम राजपूत गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनकी तीनो बेटी आरती, निशा और वर्षा जो उसी गाड़ी में थी, चोट लगने से घायल हो गई। राजाराम सहित तीनो लड़कियों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वही वाहन चालक कमल चतुर्वेदी को भी मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों का जायजा लेकर व्यवस्था कराई गई और तीनों शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। बोलेरो में मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान की गई। हादसा होते ही सोशल मीडिया द्वारा घटना की जानकारी नगर में फैल गई। इस दर्दनाक घटना से नगरवासियों में शोक व्याप्त है।