डोंगरगढ़ (दावा)। निकटस्थ ग्राम अछोली में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना से घायल प्रार्थी रामाधीन साहू ने अपने व अपने पुत्रों के ऊपर हंसीआ से हमला करने वाले ग्राम अछोली निवासी ईश्वर साहू के खिलाफ थाना डोंगरगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में प्रार्थी रामाधीन साहू ने बताया कि 27 मई की शाम नयापारा अछोली निवासी ईश्वर साहू द्वारा मुझे अचानक गंदी गंदी गाली देकर अपमानित किए जाने लगा. विरोध करने पर 1 वर्ष पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी. तथा ईश्वर साहू द्वारा धक्का-मुक्की करने से मेरे गर्दन में चोट पहुंची.बीच-बचाव करने आए मेरे पुत्रों व मुझे हाथ में पकड़े हसिया से घायल कर दिया, जिससे मेरे पुत्र हिरेंद्र कुमार के दाहिने हाथ के चारों उंगली एवं गर्दन में चोट लगी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.