अंबागढ़ चौकी(दावा)। नगर में पार्षद निधि द्वारा सूखा राशन का वितरण शुरू हो गया है। कई वार्डो में यह सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गया है। बीपीएल की श्रेणी में आने वाले जरूरतमंदों को आधार कार्ड देखकर सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है।
आज नगर पंचायत के कर्मचारी जलील रब्बानी, सोफू जिलानी, पीरु खान, जीवन पटेल, सन्नी पटेल, मकबूल खान, निजाम साय, दीपक सलामे के साथ उस वार्ड के पार्षद भी साथ में थे, जहां सूखा राशन का वितरण हो रहा था। देश मे जो कोरोना वैश्विक महामारी का समय चल रहा है और लाकडाउन का समय भी है, ऐसे में गरीब, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरन्तमन्दों को शासन द्वारा पार्षद निधि से सूखा राशन देने की प्रथम प्राथमिकता देने से कुछ ही पार्षद खुश हैं। कुछ पार्षद तो अपने-अपने वार्ड में इस सूखा राशन किट को बांटने में रुचि ही नहीं ले रहे, जिसके कारण उनकी पार्षद निधि की राशि अभी बची हुई है। इसके बावजूद इस विपदा की घड़ी में भी पार्षदों के बीच राजनीति चल रही, जिसके कारण जिन वार्डों में सूखा राशन इस निधि से नहीं बंट रहा है, वहां की गरीब जनता यह सोच रही है कि आखिर उनके वार्ड में यह सूखा राशन क्यों नहीं बंट रहा है? गरीब मजदूर व बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लोगो को नगर के कई पार्षद अपनी पार्षद निधि से सूखा राशन किट अपने-अपने वार्डो में बंटवा रहे हैं। इस मदद से जिन वार्डो में यह सूखा राशन किट बंट रहा है, वहां के बीपीएल के तहत जो वार्डवासी है उनके चेहरों में खुशी नजर आ रही है, क्योंकि इस आपदा के समय लोगो को यही जरूरत की चीज दिख रही है। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद धर्मेंद्र साहू, श्रीमती साधना सिंह, बिसन देवांगन, अशोक वर्मा, मोहसिन खान तथा विजय यादव ने अपने-अपने वार्डो में सूखा राहत सामग्री का वितरण पार्षद निधि द्वारा कर रहे हैं।