Home छत्तीसगढ़ आयल से भरे गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आयल से भरे गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

30
0

आबादी क्षेत्र बसंतपुर का मामला, पुलिस विवेचना में जुटी
राजनांदगांव (दावा)। शहर के बसंतपुर क्षेत्र में बुधवार को दोपहर एक आयल से भरे गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड व बसंतपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर स्थित शुक्ला हॉस्पिटल के सामने एक आयल से भरे गोदाम में बुधवार को भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया है। वहीं बसंतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

किसी को नहीं हुआ कोई नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार न्यू गंज मंडी के समीप एक ऑयल फैक्ट्री में बुधवार दोपहर के वक्त आगजनी की घटना हो गई। आगजनी की घटना होने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बताया जा रहा है कि अगरबत्ती की लौ गिरने से आगजनी की घटना हुई है। इस आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस घटना से गोदाम मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस ने जांच शुरु

आग लगने की वजह से धुंआ उठने के बाद फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। गोदाम में रखे ऑयल को लेकर खाद्य विभाग को जानकारी नहीं है। पूरा मामला ऑयल फैक्ट्री के अनाधिकृत रूप से संचालन को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह फैक्ट्री एक कांग्रेसी नेता का है और इसे अवैध भी बताया जा रहा है। पुलिस ने आगजनी के तहत मामला दर्ज करते जांच शुरू की है। इधर बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि आगजनी की घटना को लेकर जांच के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here