Home छत्तीसगढ़ जिला भाजपा द्वारा राहत कोष में सामग्री का वितरण

जिला भाजपा द्वारा राहत कोष में सामग्री का वितरण

43
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला भाजपा द्वारा जिला आपदा राहत कोष में राशि देने बाबत जो घोषणा की गई थी, परन्तु तत्कालीन कलेक्टर मौर्य जी ने करोना से लडऩे के लिए नगद की जगह राहत सामग्री पीपीई कीट एवं मास्क की सहयोग की बात की थी, जिसके कारण क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह के सहयोग एवं दिशा निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल ने आज कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को 200 पीपीई किट एवं 2000 मास्क सौपे।
विदित हो कि भाजपा द्वारा एक और विपक्ष की भूमिका का सकारात्मक निर्वहन करते हुए शासन की कमियों की ओर भी ध्यान आकर्षण किया जा रहा है, वहीं यथासंभव सहयोग भी दिया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, रोहित चंद्राकर, रविंद्र सिंह, राजेश श्यामकर, भावेश बैद आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here