राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ उर्दू ऐकेडमी के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सचिव एम.आर. खान द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ उर्दू ऐकेडमी राज्य शासन के उर्दू जबान व साहित्य के प्रसार के लिये सहयोग किये जाने पर उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सचिव एम.आर. खान द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान एवं अनिल जैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य मे भी सहयोग की अपेक्षा की गई। प्रशस्ती पत्र प्राप्त होने पर सदस्य हफीज खान ने अध्यक्ष श्री टेकाम एवं सचिव श्री खान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो के नेतृत्व में उर्दू को एक नई पहचान मिलेगी और साहित्य प्रेमी व समाज के लोगो में जागरूकता व एकजुटता आयेगी।