राजनांदगांव(दावा)। शासन-प्रशासन के नये निर्देशानुसार अब राजनांदगांव थोक सब्जी मंडी भी सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को ही बंद रहेगी लेकिन सोमवार को खुलेगी। प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोडक़र बाकी पूरे बाजार को रविवार को बंद रखने का निर्देश दिया है उसके अनुसार अब रविवार को थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी लेकिन सोमवार से मंडी पूरे छह दिन शनिवार तक यथावत चालू रहेगी। पूर्व में सोमवार को थोक सब्जी मंडी बंंद का निर्णय लिया गया था जो कि अब नये आदेश के कारण निरस्त किया गया है। थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष हाजी शेख मोहम्मद व सचिव अजय जायसवाल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर वे थोक सब्जी मंंडी चालू करने व यथावत रखने की बात किये। इस निगम आयुक्त ने कहा कि अभी कोरोना महामारी के चलते ऊपर से आदेश है कि रविवार को ही थोक सब्जी मंडी बंद रखना है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देश पर भविष्य में सब्जी मंडी पर निर्णय बदल सकता है। जिसकी जानकारी समय-समय पर दी जायेगी।