पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने लिखा पत्र
खैरागढ़(दावा)। खैरागढ़ व छुईखदान तहसील में असामयिक बारिश व ओलावृष्टि के कारण रबी फसल के नष्ट होने की जानकारी देते हुये पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से खैरागढ़ के पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कोमल जंघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है कि राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ व छुईखदान तहसील में रबी फसल के समय लगातार असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से रबी फसल चना, मसूर, लाख, सोयाबीन सहित सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है लेकिन छतीसगढ़ के सरकार ने आज तक इसकी क्षतिपूर्ति राशि किसानों को नहीं दी है वहीं बीमा कम्पनी ने भी क्षति हुये फसलों की बीमा राशि जारी नहीं की है. श्री जंघेल ने यह भी बताया है कि खैरागढ़ तहसील में 227 गाँव के लगभग 40464 किसानों का 38332.204 हेक्टेयर रकबा एवं छुईखदान तहसील में 247 गाँव के 37685 किसानों का 29126 हेक्टेयर रकबा की रबी फसल ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई है. इसकी जानकारी राजस्व अधिकारी, कृषि अधिकारी, पटवारी द्वारा खेतों में जाकर सर्वे निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करके छतीसगढ़ शासन व बीमा कंपनी को दी जा चुकी है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत फसल क्षति के लिये आर्थिक अनुदान राशि अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को दे दिया जाना था लेकिन आज तक कृषकों को राशि अप्राप्त है. इस संबंध में भाजपा के खैरागढ़, छुईखदान, गंडाई व सल्हेवारा भाजपा मंडलों द्वारा किसानों को साथ लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम खैरागढ़ व छुईखदान को ज्ञापन भी सौपा जा चुका है. लगभग सभी किसान इस कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और पहले से ही किसान रबी फसल नष्ट होने से कर्ज के बोझ तले लदे हुये हैं जिससे किसान पूरी तरह से टूट चुके हैं. श्री जंघने ने इस बात से भी अवगत कराया कि कुछ दिनों बाद कृषि कार्य शुरु होना है जिसके लिये किसानों को फिर से कर्ज लेना पड़ेगा. परिवार को चलाना व खेती करना इस संकट के समय में किसानों के लिये बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य है. छुईखदान व खैरागढ़ तहसील का फसल बीमा एग्रीकल्चर बीमा कंपनी द्वारा किया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 की क्षतिपूर्ति राशि देने के लिये पत्र लिखा है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक व क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे को भी पत्र लिखकर किसानों को उक्त राशि दिलाने का निवेदन किया गया है. श्री जंघेल ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील की है कि क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के लिये छत्तीसगढ़ शासन को व बीमा की राशि दिलाने बीमा कंपनी को भी आदेशित करें.