राजनांदगांव(दावा)। संत शिरोमणी सदगुरू कबीरदास जी की 622 वीं जयंती के अवसर पर तुलसीपुर वार्ड नं. 17 में आयोजित सादगी पूर्ण कबीर जयंती कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद एवं पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी शामिल हुई। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए श्रीमती सोनी ने संत कबीरदास के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर पूजा-आरती की व कबीर स्तंभ में ध्वजा का रोहण किया। श्रीमती सोनी ने संत एवं समाज सुधारक कबीरदास जी को नमन करते हुए समस्त जनों को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा कबीर वाणी उद्घृत करते हुए कहा कि बानी ऐसा बोलिए, मन का आपा खोय-औरों को शीतल करे… आपहु शीतल होय। इस दौरान पार्षद पारस वर्मा, राजू वर्मा सहित कबीरपंथी समाज के लोग उपस्थित थे।