राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 62 पौव्वा मदिरा बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के नाम राजकुमार पिता रामअवतार मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी राजीवनगर बसंतपुर, सिद्धार्थ बंसल पिता अशोक बंसल 21 वर्ष निवासी गौरीनगर और राजेन्द्र राजपूत पिता मंगल सिंह ठाकुर 24 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा राजनांदगांव हैं। इन सभी को बसंतपुर के कोढ़ी खाना रोड पर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।