राजनांदगांव(दावा)। शहर के वार्ड नं. 20 पेण्ड्री में लगातार कोरोना संक्रमण पाजिटिव का केस मिलने के बावजूद प्रशासन व मेडिकल स्टॉफ द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड पार्षद शकीला बेगम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मरीजों को मिले हुए तीन दिन बीत गया, मगर कई बार स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद भी उसके परिवार वालों का जांच नहीं की जा रही है। साथ ही उस गली में भी कोई भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने में कोई मनाही नहीं है। आज फिर मेडिकल कॉलेज के समीप अटल विहार में कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जिसके कारण आसपास रहने वाले वार्डवासी भयभीत हैं।