अमृत मिशन योजना के तहत बने टंकी से हो रही पानी सप्लाई, रहवासियों में खुशी
राजनांदगांव (दावा)। शहर के बजरंगपुर नवाागंव वार्ड के निवासियों को वर्षों बाद नलों से पानी नसीब हो रहा है। केन्द्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत बने टंकी से वार्ड में पानी की सप्लाई शुरु हो गई है। अब यहां के नागरिकों को पानी के लिए टैंकर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में अमृत मिशन के तहत बनी टंकी की टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। इसके बाद वार्ड के नलों में पानी की सप्लाई शुरु हो गई है। टंकी के माध्यम से नलों में पानी सप्लाई शुरु होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी लहर देखी जा रही है।
80 प्रतिशत आबादी को मिल रहा नलों से पानी
नगर निगम के जल विभाग प्रभारी अतुल चोपड़ा ने बताया कि वर्तमान में नवागांव व बाबूटोला के 80 प्रतशित क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरु हो गई है। टेस्ंिटग में सभी हिस्से में पानी सप्लाई की पुष्टि हो गई है। और यहां पर पानी की सप्लाई हो रही है। वर्तमान में नवागांव व बाबूटोला क्षेत्र में नए टंकी से पानी की सप्लाई शुुरु की गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को पानी के मामले में काफी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत बालोद जिला के खरखरा से पानी लाने की तैयारी चल रही है। इस पानी को फिल्टर करने के लिए 17 एमएमडी का अतिरिक्त वाटर फिल्टर प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। वहीं खरखरा बांध से पानी लाने पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है।
टैंकरों के भरोसे रहते थे नवागांव के निवासी
वार्ड के निवासी रामअवतार निषाद व देवा भारती ने बताया कि वार्ड में पानी की काफी समस्या थी। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नलों में पानी नहीं पहुंचता था। अमृत मिशन योजना के तहत बने टंकी से पानी की सप्लाई शुरु हुई है और अब नलों से पानी मिलना शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक वार्ड के लोग पानी के लिए टैंकर के भरोसे ही रहते थे, लेकिन अब नलों से पानी मिलने से राहत मिल रही है।
वर्सन- अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता जल विभाग निगम
नवागांव में अमृत मिशन योजना के तहत बने टंकी में टेस्ंिटग का काम पूरा हो गया है। टंकी से नवागांव व बाबूटोला क्षेत्र के नलों पानी की सप्लाई शुरु हो गई है।