बसंतपुर में निर्माणाधीन नर्सिंग होम के धसकने से एक महिला मजदूर की मौत का मामला
राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर स्थित निर्माणाधीन नर्सिंग होम की सेंट्रिंग धसकने से एक महिला मजदूर की मौत सहित पांच मजदूरों के घायल की घटना में पुलिस ने तुलसी नर्सिंग होम के संचालक पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संचालक पत्नी श्रीमति विजयश्री जैन तथा उनके पति अमोलक जैन के खिलाफ धारा 188, 288, 304, 337,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले बसंतपुर में निर्माणाधीन नर्सिग होम ढलाई के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गया था। घटना में 7 से 8 मजदूर दब गए थे और एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को बता चला कि नर्सिंग होम संचालक द्वारा बिना कोई इंजिनियर या तकनीकि विशेषज्ञ के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। और न ही संचालक द्वारा निर्माण में जारी अनुज्ञा के अनुबंधो का पालन किया जा रहा था । इस दौरान निगम द्वारा काम बंद करने आदेश भी जारी किया गया ता। बावजूद इसके संचालक अमोलक जैन काम को जल्दी कराने के लिये जानबूझकर ढलाई का काम शुरू करवा दिया । ढलाई का काम आधा हुआ था, तभी सेंट्रिंग, बल्ली व छज्जा निचे गिर गया। सेंट्रिंग, बल्ली व छज्जा के नीचे गिरने से उपर में तथा नीचे में ढलाई का काम कर रहे मजदूर छत के मलबे में दब गये, जिससे ज्योति साहू का मौके पर मौत हो गई थी एवं मजदूर कमल सिंह, लोमन लाल ठाकुर, राजेश ठाकुर, ईश्वरी साहू घायल हुए थे।