(दिनेश साहू)
बाज़ार अतरिया(दावा)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे देह व्यापार एवं महिलाओं को अलग राज् य में बेचे जाने की खबरें लगातार मिल रही है, जिससे खलबली मची हुई है. इसी तरह का मामला ग्राम बाजार अतरिया क्षेत्र में भी देखने को मिला है, बाजार अतरिया क्षेत्र में अलग-अलग समय पर क्षेत्र से 4 महिला गायब हुई है जिसे अब तक पुलिस ढूंढ नहीं पायी है.
जानकारी के अनुसार बाजार अतरिया क्षेत्र से 4 महिलाएं 2 से 4 साल पहले गायब हुई है जिसकी शिकायत गुमशुदा के परिजनों द्वारा अपने नजदीकी पुलिस चौकी पर दे दी गई है. सबसे पहले 13 मार्च को बाजार अतरिया के समीप ग्राम बोरी में रहने वाली हेमा पति दिलीप यादव उम्र 35 वर्षीय व बाजार अतरिया निवासी उमा पिता तिजउ वर्मा 19 वर्ष 2018 में गायब हुई हैं. उमा एक मुसलमान अधेड़ के साथ भागकर शादी की थी और कुछ दिनों तक दोनों एक दूसरे के साथ रहते थे लेकिन अचानक कहां गायब हो गई किसी को पता नहीं चला. मुसलमान अधेड़ के द्वारा ही पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके 2 साल बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.
इसी तरह ग्राम केशला निवासी रोशनी पिता परषोत्तम वर्मा उम्र 40 वर्ष कोविड-19 के समय लॉकडाउन में गायब हुई थी पर 8 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार कोई खोजबीन नहीं की गई वहीं दुल् लापुर निवासी दुलारी बाई पिता अलख राम वर्मा उम्र 55 वर्ष 2018 में बिलासपुर के जिला चिकित्सालय सेंद्रिय हॉस्पिटल अपना मानसिक स्थिति ठीक नहीं के चलते इलाज कराने अपने परिजनों के गई थी जहां से वह गायब हो गई जिसके बाद उनके परिजन जगन्नाथ वर्मा ने नजदीक के पुलिस चौकी कोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसके बाद ऑनलाइन एफआईआर भी दर्ज किया गया था. कोनी थाने से जगन्नाथ वर्मा को जानकारी मिली कि आपके नजदीकी थाना खैरागढ़ में ऑनलाइन सूचना दे दी गई है लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया. क्षेत्र में 4 महिलाएं गुमशुदा हो गई लेकिन क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक किसी को नहीं ढूंढा गया.
कहीं अपरहण की शिकार तो नहीं हुई होगी?
महिलाओं के इस तरह बिना किसी के जानकारी गायब होने तथा लंबे समय बाद भी पुलिस प्रशासन को महिलाओं की जानकारी नहीं होने से महिलाओं के अपहरण होने की आशंका जताई जा रही है. लंबे समय बाद भी महिलाओं के नहीं मिलने से परिजन भी अब उनके लौटने की उम्मीद छोड़ दिये हैं. अतरिया की महिला, बोरी की महिला व केशला की महिला जिनका उम्र 30 से 40 के बीच है, इन तीनों महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने थाने मे दर्ज कराई है लेकिन विभाग के द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिये. एक मामला जो बाजार अतरिया का है जिसमें शादीशुदा मुसलमान व्यक्ति ने एक क्वांरी हिंदू लड़की को भगाकर शादी कर लिया था. खबर यह भी है कि कुछ दिन दोनों पती-पत्नी के रूप में एक साथ रह भी रहे थे लेकिन अचानक महिला गायब हो गई जो आज तक नहीं मिली. जब दोनों ने शादी की और कुछ समय एक साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत किये फिर अचानक महिला का बिना किसी को खबर किये गायब हो जाना समझ से परे है. लड़की के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कराई लेकिन इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया कि नहीं यह भी संदेह के दायरे में है. बाजार अतरिया क्षेत्र में हुई अलग-अलग 4 महिलाओं की गुमशुदगी को खरीद-फरोख्त का मामला से जोड़ा जा रहा है.
हाल ही में अभी छत्तीसगढ़ प्रदेश में देह व्यापार का मामला भी चर्चा में रहा है वहीं डोंगरगढ़ की एक महिला को अपहरण कर पैसे के एवज में दो बार अलग-अलग लोगों के साथ शादी कराने का मामला सामने आने से पूरे छत्तीसगढ़ राज् य में खलबली मची हुई है. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह मामला क्या है, फिलहाल पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है. पुलिस प्रशासन द्वारा पढ़ाई से मामले की जांच की जाये तो सच् चाई सामने आ सकती है.