Home समाचार गठुला नाला पार में लगा था जुआरियों का मजमा, 6 आरोपी गिरफ्तार

गठुला नाला पार में लगा था जुआरियों का मजमा, 6 आरोपी गिरफ्तार

58
0

चिखली चौकी पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई 34 हजार रुपए बरामद
राजनांदगांव (दावा)।
शहर से सटे गुठला गांव के नाला पार में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। चिखली चौकी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 34 हजार रुपए नगदी और ताश की पत्ती बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर रेड की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 6 जुआरियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता हासिल हुई। जुआरियों के पास एवं फड से 34050 रुए जब्त किया गया एवं घटनास्थल से जुआरियों का 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

आधे आरोपी अंधेरे का फायदा उठा हो गए फरार: पकड़े गए जुआरियों में वीरेंद्र सिन्हा, चंद्रशेखर देवांगन, जोहर बंजारे, जुगल किशोर, गोपाल नायक और विनोद देवांगन शामिल है। बताया जा रहा है कि मौके पर जुआरियों की संख्या 13 से अधिक थी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आधे जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here