Home समाचार अच्छी खबर, दिल्ली के 56 फीसदी लोगों में मिली Coronavirus के खिलाफ...

अच्छी खबर, दिल्ली के 56 फीसदी लोगों में मिली Coronavirus के खिलाफ एंटीबॉडी

40
0

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में किए गए ताजा सीरो सर्वेक्षण में शामिल 56.13 फीसदी लोगों में कोविड-19 (Coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडी (प्रतिरक्षा) मिली है।

मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढ़ रही है, लेकिन इस बारे में सिर्फ विशेषज्ञ ही स्पष्ट बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि पांचवां सीरो सर्वेक्षण 15 से 23 जनवरी के बीच किया गया था। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण है।
जैन ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई है, जबकि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.09 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी दर्ज की गई हैं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण में नई व बेहतर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। हर वार्ड से नमूने इकट्ठा किए गए। कुल 28000 नमूने लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here