रायपुर। समय से बंद कालेज को शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों ने धमतरी कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आगामी परीक्षा को देखते हुए कालेज में अध्ययन-अध्यापन शीघ्र शुरू करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष शुभम जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, चंदराम साहू, भूषण सिन्हा, उमेश यादव, दुष्यंत शर्मा, विक्की अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, पूजा यादव, डिगेश्वरी लहरे, विकास साहू, दिव्यांशु दुलानी आदि दो फरवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण पहले से काफी कम हो गया है। हर जगह स्थिति सामान्य है।
कालेज में आनलाइन अध्ययन-अध्यापन कार्य से संतोषजनक पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जबकि महाविद्यालय ने मैनुअल परीक्षा होने की जानकारी दी है। ऐसे में आधि-अधूरी तैयारी के बीच परीक्षा दिला पाना संभव नहीं है। वहीं कालेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति निरंतर बनी हुई है। इसलिए शासन प्रशासन से मांग है कि कालेज को निरंतर शुरू करने की मांग की है ताकि पहले की तरह पढ़ाई हो सके और विद्यार्थी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सके। कालेज नहीं खुलने की वजह से इस साल कालेज में अतिथि अध्यापकों की भर्ती अब तक नहीं हो पाई है।
ऐसे में कालेज की पढ़ाई ठप है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज शुरु कराकर शीघ्र अतिथि अध्यापकों की भर्ती कर परीक्षा की विशेष तैयारी कराने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर विद्यार्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। नायब तहसीलदार ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।