Home समाचार संत रविदास के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए: संतोष पाण्डे अहिरवार...

संत रविदास के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए: संतोष पाण्डे अहिरवार समाज का भवन सांसद जी के हाथो किया गया लोकार्पण

89
0

ग्राम बापूटोला में अहिरवार समाज के द्वारा संत रविदास जयंती एवं भवन लोकार्पण, मुर्ति स्थापना का आयोजन छुरिया ब्लाॅक एवं डोंगरगढ़ ब्लाॅक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय संतोष पाण्डे जी सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, अध्यक्षता सुखउ राम टाण्डेकर पुर्व जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज, विशिष्ठ अतिथि रजिन्दर पाल भाटिया पुर्व मंत्री, माननीय दिनेश गांधी महामंत्री जिला भाजपा, श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, माननीय भरत वर्मा पुर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, एम.डी.ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मण्डल छुरिया, घासी साहू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, महेश चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत लालुटोला, कृतलाल धनकर पुर्व सरपंच ग्राम पंचायत लालुटोला की उपस्थिति में फीता काटकर एवं संत रविदास की मुर्ति स्थापना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सामाजिक सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय संतोष पाण्डे जी ने कहा कि, महान पुरूष समाज सुधारक संत रविदास की जीवन चरित्र से हमें प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है, हमें 800 साल पहले प्रेरणा देकर गया है, वह आज भी प्रासंगिक है, वे एक महान संत, कवि, रचनाकार थे। उनके अनेक रचानाएॅ आज भी हमें पाठ्यक्रम में पढ़ने को मिलता है, सांसद जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में पंचायत के विकास के पानी टंकी एवं नलजल की कार्य को पुरा करने का आश्वासन भी उन्होने दिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुखउराम टाण्डेकर ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर आत्माराम चंद्रवंशी, रोमी भाटिया, शेखर भरतद्वाज, मनीष जैन, मनीष त्रिपाठी, अशोक मरकाम, राजेश्वर ध्रुवे, मनभावन उइके, खिलेन्द्र साहू, समाज की ओर से मदन चैरे, विजय बघेल, इठोबा चैहान, अशोक मालेकर, दयालु कोर, रतिराम कन्नौजे, शिवकुमार चैरे, देव कुमरे, दीवान जगने, जीवन चैहान, बोधन चैरे, राधेलाल चैरे, रामदास मालेकर ने सफल संचालन कर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here