धीरी नल जल योजना का कांग्रेस नेता मुदलियार ने ग्रामीणों के साथ किया निरीक्षण
राजनांदगांव(दावा)। कांग्रेस के पा्रदेश महासचिव जितेन्द्र मुदलियार ने आज ग्राम ईरा, धीरी पहुंच कर ग्रामीणों के साथ धीरी नलजल योजना का निरीक्षण किया। इस योजना से 24 गांवों को जोड़ा गया है, जहां निस्तारी एवं पेयजल के लिये पानी उपलब्ध कराया जाना था, जो आज पर्यंत नही हुआ।
श्री मुदलियार ने कहा ने कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के ठेकेदार द्वारा किया गया है। श्री मुदलियार ने कहा कि पूर्व में लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाले धीरी नलजल योजना में भारी गड़बड़ी की गई है। बिना प्लानिंग एवं तकनीकी जानकारी को दरकिनार कर उक्त प्रोजेक्ट को ईरागाँव में शिफ्ट किया गया जबकि यह धीरी में बनना था, जहां एनीकट में पानी ही नही रहता और एनीकट का लेवल स्तर नीचे रहता है। ऐसी जगह में एनीकट का निर्माण किया गया है और इंटकवेल ऐसी जगह बनाया गया है जो एनीकट से अधिक ऊंचाई पर है एवं लगभग एक किलोमीटर दूर है, जबकि इंटकवेल का निर्माण हमेशा नदी या बांध के उस किनारे पर किया जाता है जहां हमेशा पानी भरा रहता है। भ्रष्टाचार के चक्कर में विभागीय अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते 24 गाँवों के लोगों को पेयजल एवं निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धीरी नलजल योजना के आसपास जितने भी एनीकट का निर्माण किया गया है, उन सब निमार्णो में दरारें पड़ चुकी है। गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी एवं इसकी जांच आर्थिक अपराध ब्यूरो के माध्यम से कराने की मांग की जायेगी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, प्रेमरूचंदानी, चेतन भानुशाली अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अमित कुशवाहा, राजिक सोलंकी, सभापति जनपद पंचायत टेकूराम (टिंकू)साहू ईरा सरपंच श्रीमती सोहद्रा साहू धीरी सरपंच मोरजध्वज साव झोला सरपंच भर्रेगांव पूर्व सरपंच दिलीप चंद्राकर, जैमन, संजय चंद्राकर, पूरन साहू, प्रदीप साहू, गजेंद्र सिंह, मयंक सिंह, रामप्रसाद साहू, पोशन सिन्हा, श्यामलाल, विक्की साहू सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।