Home समाचार अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर से मारपीट

अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर से मारपीट

50
0

मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में घटना, पुलिस से की शिकायत
राजनांदगांव(दावा)।
शहर के मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में बीती रात एक मरीज की ईलाज के दौरान मौत होने पर लापवाही का आरोप लगाकर परिजनों द्वारा एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं आक्रोशित मरीज के परिजनों द्वारा उत्पात मचाते अस्पताल में तोडफ़ोड भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीमारी से ग्रस्त एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का ईलाज आईसीयू में चल रहा था। इस दौरान बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ. विप्लव चंद्राकर के साथ मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि ईलाज में लापरवाही किए जाने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन दोषी है।

किडनी बीमारी से ग्रस्त था मृतक
जानकारी के मुताबिक शहर के किसी यादव परिवार का 70 वर्षीय बुजुर्ग किडनी बीमारी से ग्रस्त था। तबीयत बिगडऩे पर बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को आईसीयू में रखा गया था। इस दौरान बुधवार रात को मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में रात को हंगामा करते हुए डॉ. विप्लव चंद्राकर जूनियर चिकित्सक की पिटाई कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी रात को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी
सिविल सर्जन डॉ चन्द्रवंशी ने बताया कि बुजुर्ग उम्रदराज थे और वह लंबे समय से किडनी बीमारी से ग्रसित थे। उनका लगातार डायलिसिस भी होता रहा है। इधर मारपीट की खबर के बाद जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। परिजनों द्वारा तोडफ़ोड किए जाने के मामले में सिविल सर्जन ने भी अतिरिक्त शिकायत पुलिस से की है। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि उपद्रव करने वालों में कुछ लोग नशे में थे। नशे में धुत होकर रात को हंगामा खड़ा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here