Home समाचार कोरोना संक्रमण से एक अधेड़ की मौत

कोरोना संक्रमण से एक अधेड़ की मौत

43
0

खैरागढ़ (दावा)। अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर एक अधेड़ की जान ले ली. नगर के बीटीआई में पदस्थ एसएन पंडा के 86 वर्षीय पिता मुक्तेश्वर पंडा का राजनांदगांव स्थित पेंड्री मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. ज्ञात हो कि विगत 15 मार्च को मुक्तेश्वर पंडा अपने परिजनों के साथ कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचे थे जहां परिवार के तीन सदस्यों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मुक्तेश्वर पंडा को अधिक उम्र होने के कारण बेहतर उपचार के लिये पेंड्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु पश्चात मुक्तेश्वर पंडा के शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राजनांदगांव में अंतिम संस्कार किया गया.

खैरागढ़ अंचल में फिर हुआ कोरोना विस्फोट
अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गुरूवार 18 मार्च को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, एक ही दिन में नगर सहित ग्रामीण अंचल से 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है, गुरूवार को भी अंचल में एक साथ 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें नगर के दाऊचौरा वार्ड से 25 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय युवक व 7 माह की बच्ची तथा बरेठपारा का 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है वहीं ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम झींकादाह की 20 वर्षीय युवती तथा ग्राम टेमरी से कुल 10 लोग संक्रमित मिले हैं जिसमें 32 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालक, 57 वर्षीय अधेड़, 26 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक व 21 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं. एक ही दिन में 15 लोगों के संक्रमित होने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में भय देखने को मिल रहा है वहीं प्रशासनिक अमला भी संक्रमण पर काबू पाने सक्रिय हो गये हैं और नगर में चेक पोस्ट लगाकर राहगीरों की मास्क चेकिंग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here