Home समाचार फिर डराने लगा कोरोना, नहीं सुधरे तो लॉकडाऊन ही रह जाएगा विकल्प

फिर डराने लगा कोरोना, नहीं सुधरे तो लॉकडाऊन ही रह जाएगा विकल्प

83
0

होली पर भी कोरोना का साया पडऩे की संभावना, कहीं पर भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन, मास्क से भी दूरी
राजनांदगांव (दावा)।
देश-प्रदेश सहित जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरु हो गई है। कोरोना फिर तेजी से अपना पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के प्रति लोगों में अब जरा भी भय नहीं है। इसकी वजह से कोरोना फिर सामूदायिक संक्रमण का रुप ले सकती है। ऐसे हालात में लोग लापरवाही बरतते रहे तो शहर सहित जिले में फिर लॉकडाऊन ही विकल्प रह जाएगा। वहीं बढ़ते संक्रमण के कारण अन्य त्योहारों जैसा होली त्योहार में भी कोरोना का साया पडऩे की संभावना बनती दिख रही है।

शहर के बाजार सहित अन्य क्षेत्र में फिर से हर जगह भीड़ उमड़ रही है। लोग सोशल डिस्टेसिंग नियमों का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं। फिर से बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहीं शासन प्रशासन द्वारा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। लोग इस नियम की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही उधर-उधर घूमते नजर आ रहे है।

संक्रमण और अधिक बढऩे की संभावना
लोगों की बेपरवाही के कारण शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण और अधिक बढऩे की संभावना है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20524 तक पहुंच गई है। इसमें 20137 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने के बाद घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 189 है। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 198 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर व जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुछ जनवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक जिले में 8 से 10 मरीज से मिल रहे थेे, लेकिन सप्ताह भर से शहर सहित जिले में औसतन 20 से 25 मरीज मिल रहे हैें। कोरोना संक्रमण लोगों की बेपरवाही के कारण ही बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचने सुरक्षित और सावधानी बरतने की जरुरत है।

जिला प्रशासन होली में बरत सकता है कड़ाई
कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल लगभग सभी त्योहार, गणेश पर्व, दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली में शासन प्रशासन द्वारा कड़ाई बरतते हुए नियम व शर्ते लगाई गई थी। फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे मेंं आगामी होली त्योहार में भी जिला प्रशासन द्वारा नियमों में कड़ाई करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों को चाहिए कि कोरोना से बचने भीड़ न करें। वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे और मास्क जरुर लगाए।

सार्वजनिक कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़
इन दिनों शहर व जिले में शादी, ब्याह, जन्मदिन सहित अन्य आयोजन हो रहे हैं। वहीं राजनीतिक दलों व कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इन आयोजनों में कहीं पर भी सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वहीं प्रदर्शनकारी मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हालांकि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. लेकिन लापरवाही के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को बीमारी के संबंध में जागरुक होने की जरुरत है।

शासन-प्रशासन का प्रयास, लेकिन जनता बेपरवाह
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से ही शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक करने कई नियम लगाए जा रहे हैं। बीमारी से बचने व इसके फैलाव को रोकने लंबे समय तक लॉकडाऊन भी किया गया। इसके अलावा भीड़ वाले जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने भी नियम लगाए गए। वहीं बिना मास्क के घुमने-फिरने वालों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके लोग इन नियमों का पालन करने गंभीरता नहीं दिखाए। अब शहर सहित जिले में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here