Home समाचार दैत्याकार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत,...

दैत्याकार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत, एक घायल

63
0

खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सिरसाही की घटना, बिजली पोल को तोड़ते हुए बाड़ी में जा घुसी हाईवा
राजनांदगांव/ठेलकाडीह(दावा)।
रफ्तार का शौक और लापरवाही किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है। इसकी बानगी का नजारा गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे ठेलकाडीह समीप ग्राम सिरसाही में देखने को मिला। जहां इस दर्दनाक हादसा ने दो की सांसे छिल ली। इस हादसें में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दे कि यह घटना सुबह 8 बजे सिरसाही गांव में घटित हुई है। जहां एक बाइक में तीन सवार थे। तीनों व्यक्ति धौराभांठा के निवासी है। जिसमें हन्नु कौमार्य 40 साल एवं शिव नेताम 30 साल की मौके पर मौत हो गई। अगनू वर्मा 36 साल को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना की खबर लगते ही धौराभांठा गांव में मातम छा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस प्रकार से हाइवा चालक द्वारा तेज गति से बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेने के बाद सडक़ किनारे ठेला को ठोकर मारते हुए बिजली खंभे को तोड़ते हुए एक बाड़ी में जा घुसा। गमीमत रही कि जिस बाड़ी में हाइवा जा घुसी है उस जगह पर कोई नहीं था। हादसे के दो मिनट पहले शौचालय के पास एक बच्ची थी। जो वहां से कुछ दूर चली गई थी। शौचालय पुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। हाईवा में रेत भरा था। गनीमत रही कि बच्ची बाल-बाल बची। लोग अक्सर ठेले में बैठे रहते है। लेकिन उस वक्त कोई नहीं था। न जाने इस लापरवाह चालक ने कईयों को अपनी चपेट में ले लेता।

हादसे से सडक़ हुई लाल
आपकों बता दे कि जिस प्रकार से यह हादसा हुआ। उसे देखकर लोग सिहर उठे, हादसे के बाद मौके पर मौते देखकर लोगों में आक्रोश पनप उठा। मौके रहते मोहारा चौकी पुलिस पहुंचकर डाइवर को पकडक़र थाना व घायल अगनू वर्मा अस्पताल पहुचाएं। इस हादसे को देखकर लोगों का दिल दहल उठा, सडक़ खून से लाल हो गई।

मौत की साइरन बजाते हुए दौड़ती है भारी वाहन
हादसे ने ठेलकाडीह सहित आसपास के वाहन चालकों की मनमानी व लापरवाही को उजागर कर दिया है। क्योंकि कई बार भारी वाहन यानि मुरूम, रेत, गिट्टी ले जाते गांव बस्ती सहित रोड पर थोड़ा भी गति कम नहीं होता है। और ये लापरवाह वाहन चालक बकायदा साइरन बजाते हुए तेज गति से वाहनों को निकालते है। क्षेत्र में ऐसे लापरवाह चालक व संचालकों की मनमानी हावी है। इन लोगों पर प्रशासन व आरटीओ विभाग मेहरबान है। इसलिए ये वाहन चालाक बेगुनाहों को बेवजह कुचल रहे है।

तेज रफ्तार बनी दुर्घटना की वजह
अक्सर देखा जाता है कि मुख्य सडक़ों पर दौड़ रहे वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन व आरटीओं विभाग द्वारा लोगों को अनेक प्रकार की जरूरी जानकारियां देते हुए अवगत कराया जाता है कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। पर बड़े वाहनों पर ये नियम न के बराबर होती है। आपकों बता दे कि यदि आटो व अन्य वाहन चालकों द्वारा ओवर लोंडिंग कर ली जाती है तो पुलिस द्वारा चंद मिनटों में उनका चालान ठोकने से नहीं चुकती है। और भारी वाहन ओवर लोड, तेज रफतार होने के बाद भी उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है। सिरसाही की घटना ने इस तरह के लापरवाह चालक द्वारा नियमों से परे स्पीड होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here