कवर्धा। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा सदन में की कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है. इस मामले में सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.
सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कबीरधाम जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज के अभाव में जिले के मरीजों को राजधानी रायपुर या फिर अन्य दूरस्थ स्थित बड़े शहरों में इलाज के लिए ले जाना पड़ता है. इसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य गीत से अपनी भाषण की शुरुआत की थी. उन्होंने अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, इंदिरा नदी हा पखारे तोर भैया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया. सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में भारत को माता का दर्जा दिया गया है, माता से संबोधित करते हैं.
संतोष ने कहा कि प्रकार से पूरे हिंदुस्तान में देश में यदि कोई महतारी कोई माता का दर्जा है, तो वो प्रदेश में छत्तीसगढ़ को माता का दर्जा है. जिस प्रकार से अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, उसी प्रकार माता कौशिल्या की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ है, वो यही से हैं. कौशिल्या की भूमि को उनकी भाषा चाहिए.