Home समाचार बैंकों में लटक रहा ताला, एटीएम में कैश नहीं, जरुरतमंद भटक रहे

बैंकों में लटक रहा ताला, एटीएम में कैश नहीं, जरुरतमंद भटक रहे

54
0

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण के रौद्र रुप को देखते हुए इस बार लॉकडाऊन में पिछले बार की अपेक्षा और सख्ती बरती गई है। इस बार लॉकडाऊन में सभी बैंकों को भी बंद रखा गया है। लॉकडाऊन के दौरान बैंको में ताला लटर रहा है। वहीं बैंक प्रबंधकों द्वारा जरुरतमंदो को राहत देने एटीएम में पर्याप्त रकम डालने का दावा किया गया था, लेकिन लॉकडाऊन के चौथे दिन ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश एटीएम में रुपए खत्म होने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में जरुरतमंद लोगों को रुपए के लिए भटकना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि बैंकों में भी कोरोना संक्रमण बढऩे के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लाकडाउन में जिले के सभी बैंकों को भी बंद करा दिया है। ऐसी स्थिति में अब उपभोक्ताओं को केवल एटीएम का ही सहारा है, लेकिन लाकडाउन चौथे दिन में ही शहर के अधिकांश एटीएम मशीनों में सर्वर डाउन होने व कई एटीएम बंद होने की जानकारी सामने आ रही है।
दवाई व अन्य जरुरत के लिए भटक रहे
वहीं कुछ एटीएम में कैश का संकट शुरू हो गया है। इसके चलते शहर के चालू एटीएम मशीनों में सुबह से ग्राहकों की लंबी कतार देखी गई। लाकडाउन के दौरान बैंक बंद होने व एटीएम मशीनों में कैश नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को हलाकान होना पड़ रहा है। लाकडाउन तक लोगों को एटीएम में कैश को लेकर दिक्कत होने की संभावना है। लॉकडाऊन के पहले बैंक प्रबंधकों द्वारा एटीएम में समय-समय पर कैश डालने का दावा किया गया था, लेकिन इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। कई लोगों को उसके परिजनों के तबीयत खराब होने पर दवाई व डॉक्टर की जरुरत है। ऐसे में नगदी रकम नहीं होने पर लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंच रहे है, लेकिन एटीएम में भी रकम नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में यहां के एटीएम में दिक्कत
शहरी क्षेत्र में करीब 60 एटीएम मशीनें है। इसमें से चिखली, रेलवे स्टेशन चौक, कामठी लाइन, सदर बाजार, सिनेमा लाइन, गुरुनानक चौक व नंदई चौक के एटीएम बंद मिले। इसमें अधिकांश एटीएम एसबीआइ का है। बड़ौदा विजया बैंक के एटीएम में कैश ही नहीं था। जयस्तंभ चौक स्थित एटीएम में भी सर्वर की दिक्कत रही। इसके चलते ग्राहकों को कैश निकालने के लिए भटकना पड़ा। वहीं शहर की नहीं जिले के लगभग सभी एटीएम में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। एटीएम में ना तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही शारीरिक दूरी का पालन करने गार्ड तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here