Home समाचार रैन बसैरा में अतिशीघ्र होगा मेयर कोविड केयर सेंटर शुरू

रैन बसैरा में अतिशीघ्र होगा मेयर कोविड केयर सेंटर शुरू

49
0

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण आई गंभीर आपदा की घडी में शासन प्रशासन सहित समाजसेवी संगठनों द्वारा कोविड सेन्टर एवं वेक्सीन सेन्टर खोलने के साथ साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इसी कडी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की पहल पर नगर निगम द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में निगम द्वारा निर्मित रैन बसैरा में महापौर निधि से अति शीघ्र 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त मेयर कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामाग्री क्रय करने महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दिये है, जिसके लिये महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
मेयर कोविड केयर सेन्टर के संबंध में महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये शासन, प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसके रोकथाम के लिये कोविड सेन्टर, वेक्सीन सेन्टर के अलावा होम आईसोलेशन वाले मरीजो के लिये खाना सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैै। इसी कडी में नगर निगम द्वारा भी कोविड सेन्टर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया जिसके लिये मेडिकल कालेज परिसर में नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा का चयन किया गया है और वहा महापौर निधि से 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा सहित मेयर केयर कोविड सेन्टर अतिशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि 50 बिस्तर में 25 पुरूष एवं 25 महिला के लिये अलग अलग रखा गया है। जिसमें 35 आक्सीजन वाले बेड रहेगें तथा महिला पुरूष अलग अलग शौचालय रहेगा एवं मेडिकल स्टाफ के लिये भी अलग से शौचालय बनाया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के कारण आई गंभीर आपदा की घडी में इसके रोकथाम एवं बचाव के लिये करोडों रूपये की राशि दे रहे हैं, इसी कडी में मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामाग्री क्रय करने महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दिये है। अनुमति उपरांत महापौर निधि से ही मेयर केयर कोविड सेन्टर मेडिकल कालेज परिसर मे निर्मित रैन बसेरा में प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दिये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here