Home लाइफस्टाइल कोरोना काल में मस्जिदों की बजाय घरों में हो रही अल्लाह की...

कोरोना काल में मस्जिदों की बजाय घरों में हो रही अल्लाह की इबादत

142
0

घरों में अता हो रही पांचों वक्त की नमाज

राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 दिनों का लाक डाउन लगाया है। इसी बीच मुस्लिम भाईयों का रमजान माह शुरू हो गया।
रमजान माह के दौरान मोमिन भाईयों का एक माह तक लगातार रोजा रखने व मस्जिदों में पांचों वक्त का नमाज पढक़र अल्लाह की इबादत करने का सिलसिला शुरू हो जाता है लेकिन इस बार कोरोना के हाहाकार के बीच लाकडाउन के चलते 14 अप्रैल बुधवार से प्रारंभ रमजान माह में मोमिन भाइयों का मस्जिदों में पांचों वक्त का नमाज पढऩा नसीब नहीं हो पा रहा। मुस्लिम बंधु अपने घरों में अल्लाह की इबादत करने पांचों वक्त का नमाज पढ़ रहे है। अल्ल सुबह से लेकर देर शाम तक रोजा रख कर अल्लाह को याद कर रहे है।
पांचों वक्त की नमाज
शहर के जाने-माने अधिवक्ता व समाज सेवी एचबी गाजी ने बताया कि इस्लामी कैलेन्डर के पवित्र रमजान माह में सभी मुस्लिम बंधु दिन भर रोजा रखकर पांचों वक्त का नमाज अता करते है जिनमें अल्लसुबह 5 बजे की नमाज को फजर, दोपहर 1 बजे की नमाज को जोहर तथा 4 बजे की नमाज को असर व शाम साढ़े 6 बजे की नमाज को मगरीब कहा जाता है इसके बाद रात में साढ़े आठ बजे तराबीह की नमाज आता की जाती है। इसके बाद तकरीबन 9 बजे पवित्रग्रंथ कुरान में संकलित 30 आयतों वाली एक-एक पारे का प्रतिदिन पाठन किया जाता है। उन्होंने बताया कि अंतिम पारे का पठन छब्बीस वें दिन की रात शवे कद्र पर किया जाएगा। बताया जाता है कि इसी दिन आसमान से उक्त पवित्र ग्रंथ कुरान अवतरित हुआ था। यह पवित्र गं्रथ कयामत तक रहेगा।
पेश इमामों द्वारा हो रही नमाजे अता
कोरोनाकाल में लॉकडाउन की स्थिति के ध्यान में रखते हुए शहर में सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद सहित गोल बाजार स्थित मंसूरी मस्जिद व गौरी नगर तुलसीपुर तथा कन्हारपुरी में स्थित नूरी मस्जिद के पेश इमामो द्वारा नमाज पढ़ी जा रही है। इस दौरान रोजेदार मोमिन बधुओं की जानकारी के लिए मस्जिदों से सायरन की आवाजे होती है। शहर के मुतवल्ली द्वारा कोरोना काल के वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी से कहा गया है कि वे अपने घरों में नमाज अता करें।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हमीद सोलंकी (हन्नु भाई) ने कहा कि रमजान माह चालू हो गया है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए मस्जिद में नमाज न पढ़ कर घर पर ही नमाज अता कर रह है। मिनी बस एसोसियेशन के अध्यक्ष भाई रईस अहमद शकील ने बताया कि शहर सहित जिले भर में 10 दिन का लाकडाउन लगा है। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी अपने घरों में नमाज अता करेंगे और अल्लाह से दुआ करेंगे कि वैश्विक महामारी कोरोना का जल्द से जल्द खात्मा हो।
कन्हारपुरी निवासी मौलाना जियाउद्दीन नूरी ने बताया कि वे लगातार 32 वर्षों से रोजा रख रहा है। पहले मस्जिद में नमाज अता करते है लेकिन कोरोना के बढते आंकड़े को देखते हुए पूर्व वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए घर में परिवार सहित नमाज अता कर रहे है। समाजसेवी श्री गाजी ने इस पवित्र माह में इफ्तारी पार्टी करने के बजाय उसी पैसे से गरीबों की मदद करने की अपील की है। तथा कहा है कि सभी रोजेदार सहित मुस्लिम समुदाय अपने घरों में पांचों वक्त की नमाज अता करे व कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन का सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here