Home समाचार संक्रमण की रोकथाम व मरीजों को सुविधाएं दिलाने विधायक छन्नी साहू ने...

संक्रमण की रोकथाम व मरीजों को सुविधाएं दिलाने विधायक छन्नी साहू ने ली अफसरों की बैठक

68
0

कोविड सेंटर व स्वास्थ्य केन्द्र की समस्याएं दूर करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की चर्चा

अंबागढ़ चौकी (दावा)। विकासखंड में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के मददेनजर आज खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की आज आपात बैठक बुलाई। जनपद पंचायत के सभागृह में एक घंटे चली इस बैठक में विधायक श्रीमती साहू ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरो से चर्चा के बाद विधायक निधि से एक एंबुलेंस, एक षव वाहन तथा एक आक्सीजन कांसटे्रटर व जीवन रक्षक दवाईया खरीदने के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। विधायक ने बैठक में ही विधायक निधि से राशि की अनुसंशा कर वाहन व चिकित्सीय उपकरण क्रय करने के लिए कलेक्टर के नाम पर एसडीएम को पत्र सौंपा। विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर जल्द से जल्द उक्त सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए निर्देष दिया।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से चर्चा के बाद विधायक श्रीमती साहू ने बैठक में ही विधायक निधि से एक एंबुलेंस, एक शव वाहन व एक आक्सीजन कांसट्रेटर सहित अन्य जीवनरक्षक दवाईया उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि से 11 लाख राशि की अनुसंशा करने के बाद राशि खर्च करने के लिए कलेक्टर के नाम पत्र जारी कर उसे एसडीएम सी.पी.बघेल को सौप दिया। बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, एसडीएम सी.पी.बघेल, तहसीलदार एच.एन.खुंटे, जनपद पंचायत सीईओ बी.एल.देहारी, बीएमओ डॉ आर.आर. ध्रुवे, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, ललित साहू, धर्मेन्द्र साहू उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन बढ़ाने व प्रोटोकाल का पालन कराने पर दिया जोर
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए अब यह आवश्यक है कि हम 45 प्लस की आयु वर्ग के लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराए। विधायक श्रीमती साहू ने प्रशासन से जुड़े एसडीएम, तहसीलदार व सीईओ को निर्देश दिया कि वे टीकाकरण बढ़ाने व प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए क्षेत्र में कडाई से कार्य करें। उन्होंने क्षेत्र में वासप लौट रहे प्रवासी मजदूर एवं दीगर राज्यों के व्यक्तियों को क्वारेंटाइन कराने तथा क्वांरटाइन सेंटर में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

कोविड केयर सेंटर के लिए दान में दिया कूलर

गर्मी में कोविड केयर सेंटर में डयूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियो व मरीजो को आ रही परेशानियों के निजात दिलाने के लिए नगर के युवा व्यवसायी भाजपा नेता आशीष मिक्की घीया ने मरीजो व कर्मचारियो को राहत दिलाने के लिए दस हजार रूपए मूल्य वाला विंडो व रूम कूलर दान में दिया। बीएमओ ने बताया की कोविड केयर सेंटर के डयूटी कक्ष में कूलर नही होने से स्टाफ को समस्याएं आ रही थी। बीएमओ की मांग पर युवा व्यवसायी आशीष घीया ने यहां पर तत्काल कूलर दान में दिया। स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू, एसडीएम सी.पी.बघेल व अन्य अधिकारियों ने नगर के इस युवा व्यवसायी का आभार व्यक्त करते हुए संकट के समय में अन्य समाजसेवी संस्था व व्यक्तियों को इससे प्रेरणा लेने की अपील की।

बीएमओ व बीपीएम ने विधायक व एसडीएम को बताई समस्याएं

खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में बीएमओ डॉ आर.आर.ध्रुवे व बीपीएम विनोद यादव ने विधायक श्रीमती साहू व बैठक में मौजूद एसडीएम सी.पी.बघेल को कोविड केयर सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आ रही समस्या एवं कमियो की जानकारिया दी। बीएमओ ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन सिलेंण्डर पर्याप्त है लेकिन अस्पताल में एक शव वाहन, एक एंबुलेंस व एक आक्सीन कांसट्रेटर की आवष्यकता है। बीएमओ ने कोविड केयर सेंटर में कूलर सहित अन्य कई सामग्रियो की आवश्यकता बताई। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि वे सीएमएचओ से चर्चा कर कोविड केयर सेंटर व स्वास्थ्य केन्द्र में आ रही समस्याओ को निराकरण जल्द से जल्द कराएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here