आक्सीजन कान्सरेटर की भी खरीदी की जायेगी
छुरिया (दावा)। स्थानीय जनपद पंचायत के सभागृह में खुज्जी विधायक ने कोविड-19 संक्रमण क रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र में एम्बुलेंस व शव वाहन एवं आक्सीजन कान्सटेटर खरीदी के लिए विकास निधि अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को अनुशंसा पत्र सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक छुरिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के लिए जनपद पंचायत में सभाकक्ष में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू ने बैठक रखी। इस बैठक में एस.डी.एम. हितेश पिस्दा, तहसीलदार शिव कंवर, बी.एम.ओ. डॉ. पासी, जनपद सी.ई.ओ. प्रतीक प्रधान एवं थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय उपस्थित थे। बैठक में खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने ब्लाक के पंचायतों में प्रवासी मजदूरों के रखरखाव एवं कोविड अस्पताल के छुरिया में मरीजों के सुविधाएं की जानकारी लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दवाई एवं ब्लाक में वैक्सीन टीकाकरण के समय सीमा भीतर किया।
सामुदायिक स्वस्थ अधिकारी डॉ. पासी ने उन्हें बताया कि एम्बुलेंस शव वाहन, आक्सीजन की समस्या से स्वास्थ्य विभाग में निर्भर रहना पड़ रहा है। जिन पर खुज्जी विधायक ने तत्काल उनकी मांग पर विकास निधि में साढ़े बारह लाख की प्रसासकीय स्वीकृति प्रदान कि ताकि क्षेत्र के मरीजों को समय पर ईलाज के अलावा सुविधा मिल सके।
शिकायत मिली तो होगी कारवाई
जनपद सभा कक्ष में कोविड मरीजों एवं सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र में पहुंच रहे मरीजों से इलाज के दौरान दुव्र्यवहार पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बीएमओ डॉ. पासी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मरीजों का समय पर उपचार करें। शिकायत का मौका ना दे अगर शिकायत मिली तो उचित कारवाई की जाऐगी।
37 हजार वैक्सीन टीकाकरण पूर्ण
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने वैक्सीन टीकाकरण अभियान की जानकारी ली जिसमें बी.एम.ओ. डॉ. पासी ने बताया कि इस अभियान के तहत् जनपद सी.ई.ओ., कर्मचारियों एवं पंचायत सचिवों की सहभागिता से अब तक 45 वर्ष एवं उनसे अधिक उम्र के लगभग 37 हजार वैक्सीन टीकाकरण ब्लाक में लग चुका है।