Home समाचार पार्षद चंपू गुप्ता ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

पार्षद चंपू गुप्ता ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

77
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के इंदिरानगर वार्ड के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने जिला अस्पताल में उपचाररत वनांचल औंधी की एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई।
कभी औंधी-कभी मानपुर तो कभी भानुप्रतापपुर तो कभी दल्लीराजहरा ब्लड के लिए हास्पिटल का चक्कर काटने के लिए मजबूर श्रीमती पूजा शेंडे पति चंद्रकुमार शेंडे गर्भवती महिला निवासी औंधी के कथनानुसार वे अपने माता-पिता व तीन साल की बच्ची को साथ में लिए डॉक्टर के सलाहनुसार उपरोक्त उपर वर्णित स्थानों पर शरीर में खून कमी को लेकर चक्कर लगाकर थक गई,तब उक्त गर्भवती महिला को उनके सास-ससुर व तीन अन्य लोगों की सहायता से राजनांदगांव जिला मेडिकल कॉलेज जाने के लिए सहमति बनी।
चूंकि महिला का पति भी स्वास्थ्यगत कारणों उक्त समय मौजूद नहीं था। राजनांदगांव आने के पश्चात परिवार वालों ने अस्पताल के आसपास के लोगों को अपनी समस्या से अवगत कराया तो लोगों ने सलाह दी कि इस वार्ड के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू आप लोगों को मदद पहुंचा सकते हैं। संयोगवश उसी दौरान वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता चंपू अपने वार्ड का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। घर के चौखट पर ही पहुंचे थे कि उक्त महिला श्रीमती पूजा शेंडे की 3 वर्ष की पुत्री सहित 5 लोग अन्य लोगों ने उन्हें आपबीती सुनाई। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर श्री गुप्ता द्वारा उस महिला को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और उस भर्ती मरीज गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप जानकर वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता चंपू को आश्चर्य हुआ, क्योंकि उस महिला का ब्लड ग्रुप और राजेश गुप्ता चंपू का ब्लड ग्रुप एक ही याने दोनों का एकबी पाजिटिव निकला। श्री गुप्ता ने स्वविवेक से निर्णय लिया कि खून के लिए इधर-उधर भटकने से अच्छा है क्यों न मेरे द्वारा रक्तदान किया जाये, ऐसा मन में विचार आते ही गर्भवती महिला के परिवार वालों को आशवस्त किया गया कि आप लोगों को जरूरी ब्लड के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। श्रीमती पूजा शेंडे और मेरा ब्लड ग्रुप एक ही है। घबराने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा कहकर मेयर इन कौंसिल के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन राजेश गुप्ता चंपू उक्त महिला को अपना खून डोनेट कर इस कोरोना काल में मानवता का संदेश दिया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र से आये इस परिवार का ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया और मुझे वह बेमिसाल अवसर दिया कि मैं किसी जरूरत मंद के काम में आ सका, यह भी एक संयोग है कि आज मंगलवार के दिन ही श्रीहनुमानजी की जन्मोत्सव का शुभ प्रसंग भी था। यह भी एक इत्तेफाक ही था कि मेरा और उक्त गर्भवती माता जी का भी खून एक ही था। बस क्या था मन में विचार आया इनको मदद करना है और भी एक संयोग है कि जिस झूलेलाल वार्ड नं.41 का प्रतिनिधित्व करता हूं। वह जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी मेरे वार्ड क्षेत्र में आता है। यह सब संकट मोचन हनुमानजी की कृपा से ही संभव हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here