Home समाचार स्वास्थ्य विभाग को कांग्रेस ने किया हाईजैक-रोहित चन्द्राकर

स्वास्थ्य विभाग को कांग्रेस ने किया हाईजैक-रोहित चन्द्राकर

49
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर ने सुरगी में जितेंद्र मुदलियार द्वारा सुरगी कोविड सेंटर खुलवाने के श्रेय और महापौर हेमा देशमुख द्वारा अस्पताल अधीक्षक डॉ. बेक के स्थानांतरण कराने का आदेश जारी करने को उनकी पहल से हुआ, कहने का मतलब क्या राजनांदगांव में चिकित्सा व्यवस्था को कांग्रेस द्वारा हाइजेक कर लिया गया है? अथवा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कांग्रेस के कथनानुसार कार्य कर रहा है और स्वास्थ्य प्रशासन का कोई स्वयं का कार्य नहीं रह गया है, इसे कांग्रेस और जिले के स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट करना चाहिए।
श्री चन्द्राकर ने कांग्रेस पर श्रेय लेने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जितेंद्र मुदलियार सुरगी में कोविड सेंटर खुलवाने का श्रेय ले रहे हैं तो वहां होने वाली 17 मौतों की भी जिम्मेदारी लें, क्योंकि सफलता-असफलता सबका श्रेय उन्हें लेना होगा। इसी तरह महापौर का स्वयं का बखान करना कि उन्होंने अस्पताल अधीक्षक बेक को हटवा दिया है, साबित करता है कि कांग्रेस स्वास्थ्य के नाम पर और सत्ता के दम्भ में अपने पद का दुरुपयोग कर रही है और इन दोनों घटनाओं से यह साबित होता है कि जिला में स्वास्थ्य विभाग कुछ नहीं कर रहा है, बल्कि कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को ईस आपदा के अवसर में डरा धमका रही है और अपने इच्छानुसार कार्य करा रही है ।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि यदि कांग्रेस सेवा भाव से कार्य कर रही है तो यह समय के अनुकूल है, भाजपा इसका स्वागत ही करेगी, किन्तु श्रेय लेने की राजनीति और स्वार्थ की राजनीति से स्वास्थ्य विभाग पर अनावश्यक दबाव डाल कर अपने मुताबिक कार्य करने की जिद करेगी और स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यव्यस्था को चौपट कर आम व्यक्ति के जीवन को संकट में डालने का प्रयास करेगी तो ग्रामीण मंडल शांत नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here