Home समाचार दुकानदार को फ्रीज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुकानदार को फ्रीज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

46
0

तुमडीबोड़ चौकी के मलाईडबरी गांव का मामला, दुकानदार से साढ़े 17 हजार रुपए ठगी कर हुआ था फरार

राजनांदगांव (दावा)। तुमडीबोड़ चौकी क्षेत्र के मलाईडबरी गांव में एक किराने की दुकान में सामान सप्लाई करने पहुंचे सप्लायर द्वारा दुकानदार को फ्रीज देने के नाम पर साढ़े 17 हजार रुपए धोखाधड़ी कर फरार होने का मामला सामने आया था।
प्रार्थी की शिकायत पर तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने ठगी कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक दुकानदार के पास एक सप्लायर क्रीम ,पाऊडर, खजानी व अन्य समान बेचने पहुंचा और कुछ काटून का सामान छोडक़र बातो बातो में दुकानदार को अपने झांसे में लेकर कहा की अभी गर्मी आ रही है। मै तुम्हें कम्पनी का फ्रीज दिला देता हूं बोलकर 17 हजार 5 सौ रूपये लेकर फरार हो गया था।
रायपुर निवासी है ठगी का आरोपी
इस दौरान दुकानदार फ्रीज का इंतजार करते रहे लेकिन फ्रीज नहीं आया। जिसके बाद दुकानदार अपने आपको ठगी का शिकार होना महसूस किया और तुमड़ीबोड चौकी आकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। तुमडीबोड़ थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम बनाया और ठगी के शिकार हुए दुकानदार के बातये हुए मोबाइल नंबर और गाडी नंबर को ट्रेस कर ठगी करने वाला आरोपी अमरजीत सलूजा 50 वर्षीय रायपुर निवासी को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here