डोंगरगांव (दावा)। विगत दिनों एक निजी चिकित्सक के साथ फोन पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व घर पहुंचकर धमकी देने वाले विजय मेडिकल के संचालक हरि साहू को अंतत: एक अन्य मामले में बुधवार को जेल रवाना किया गया.
बीते दिनों चिकित्सक के साथ गाली-गुफ्तार व अन्य घटना के बाद आरोपी हरि साहू के विरूद्ध संबंधित चिकित्सक व नगर के गणमान्य नागरिक थाना पहुंचकर उसकी शिकायत दर्ज किया था.
उक्त घटना के बाद आरोपी विजय साहू ने बुधवार सुबह नगर पंचायत उपाध्यक्ष ललित लोढा को कार्यवाही के संदर्भ में सकल व्यापारी संघ को गाली-गलौच व देख लेने की धमकी देने लगा था. जिसे लेकर नगर के सकल व्यापारी संघ घटना के तत्काल बाद ही डोंगरगांव थाना पहुंचकर आरोपी हरि साहू के विरूद्ध शिकायत आवेदन एसडीएम हितेश पिस्दा व एसडीओपी घनश्याम कामड़े को सौंपा और कार्यवाही की मांग की. पुलिस के व्दारा उक्त मामले में आरोपी हरि साहू के विरूद्ध धारा 151 के अंतर्गत कार्यवाही कर इस्तगासा अनुविभागीय दंडाधिकारी के न्यायलय में प्रस्तुत किया था जहां से उसे जेल भेजे जाने की खबर है. बता दें कि दुव्र्यव्हार की घटना के बाद से ही नपं अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा सहित सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य थाने पहुंचे थे.
विधायक दलेश्वर साहू को देनी पड़ी थी सफाई
निजी चिकित्सक के साथ आरोपी हरि साहू के द्वारा किये गए दुव्यर्वहार को लेकर नगर के प्रबुद्धजनों व गणमान्य नागरिकों में तीखी प्रतिक्रिया दिखायी दे रही थी और ज्यादातर उक्त आरोपी विजय साहू के द्वारा अपने आपको विधायक दलेश्वर साहू का रिश्तेदार बताए जाने व रिश्ते का फायदा उठाकर दबंगई करने का आरोप परोक्ष रूप से विधायक श्री साहू पर लग रहा था. जिसे देखते हुए विधायक दलेश्वर साहू ने सोशल मिडिया पर उक्त आरोपी का किसी प्रकार पक्ष नहीं लेने तथा जनहित के विपरीत अमर्यादित आचरण व असभ्य व्यवहार को संरक्षण नहीं देने की बात कही थी.