रायपुर में गौरक्षकों को रौदने का प्रयास कर भाग रहे वाहन को बसंतपुर पुलिस ने पकड़ा
राजनांदगांव (दावा)। दुर्ग जिला के ननकठ्ठी की ओर से महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कट्टीपार ले जा रहे मवेशियों से भरे वाहन को बसंतपुर पुलिस ने कब्जे में लिया है। वाहन से 21 नग मवेशी बरामद की गई है। वहीं तस्कर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा रायपुर में गौरक्षकों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उन लोगों को रौदने का प्रयास कर फरार हो रहे थे। गौरक्षकों द्वारा वाहन को बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा पेट्रोल पंप के पास वाहन को कब्जे में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा रायपुर निवासी बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार रात करीब 12-30 बज मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमएच 40 एके -0989 में तखतपुर से अवैध रूप से बिना चारापानी के मवेशी भरकर दुर्ग की ओर आ रहा है। सूचना पर गौसेवक अनिल दौतानी, मनोज जंघेल, अमिताभ वर्मा, प्रवीण साहू, हर्ष मिश्रा एवं अन्य गौसेवकों के साथ ननकटठी (दुर्ग) चौक के पास नाकाबंदी किये।
खेत-खार का फायदा उठाकर तस्कर हो गए फरार
नाकाबंदी के दौरान वाहन को रोकने पर चालक द्वारा वाहन को रोकने के बजाय बेरीकेट्स तोडकर गौरक्षकों के उपर गाडी चढ़ाने की कोशिश फरार हो गया। गौरक्षकों द्वारा वाहन का पीछा करते करते मोहारा पेट्रोंल पंप राजनादगांव के पास पहुंचे। इस दौरान तस्कर वाहन को छोडक़र खेत खार का फायदा फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को देकर वाहन एवं वाहन में भरे गाय,बैल ,बछडा को थाना लाकर कार्यवाही की गई। वाहन में कुल 21 नग मवेशी भरा हुआ मिला । जिसमें 8 नग बैल 4 नग गाय, 7 नग बछडा जीवित तथा 2 नग बैल मृत अवस्था में पाया गया। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।