Home समाचार नपं उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने बांटा सूखा राशन

नपं उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने बांटा सूखा राशन

46
0

० टीका लगवाने हाथ जोडक़र किया निवेदन
० जरूरतमंद गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों तक पहुंचा रहे सूखा राशन
० मुस्लिम भाईयों को दी शबे ऐ कद्र और ईद की मुबारकबाद
० महामारी से महफूज रखने दुआ करने की अपील

अंबागढ़ चौकी (दावा)। देशभर में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। कोई कोरोना से संक्रमित मरीजों को बेड की व्यवस्था करा रहा है तो कोई लॉकडाउन में उपजी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहा है। ऐसे ही जरूरतमन्दों परिवारों का सहारा बनकर अम्बागढ़ चौकी के नगर पंचायत उपाध्यक्ष उन्हें सूखा राशन मुहैया कराने में लगे हुए है। नगर के वार्ड नंबर 2 में स्वयं के खर्च से जरूरतमंद गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के घर पहुंच सूखा राशन सामग्री बांटकर उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने सराहनीय काम को अंजाम दिया है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मेश्राम ने व्यक्तिगत खर्च से सूखा राशन बांटने के अलावा वार्डवासियों को कोरोना के रोकथाम के लिए टीका लगवाने हाथ जोडक़र निवेदन करते नजर आये. उपाध्यक्ष के इस नेक काम के लिए वार्डवासियों के साथ-साथ नगरवासियों ने भी तारीफ की है। रितेश मेश्राम का कहना है कि कोविड-19 के दौर में लॉकडाउन के कारण लोगों की रोजी मजदूरी बंद होने के कारण लोगों की माली हालत को देखते तथा मुस्लिम भाईयों के ईद पर्व के मद्देनजर वह अपने वार्ड में मदद के लिए आगे आये है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने सभी नगर व वार्ड वासी को ईद की बधाई दी साथ ही सामाजिक दूरी बनाने, मास्क लगाने, हाथ धोते रहने और टीका लगवाने लोगों से हाथ जोडक़र अपील की है। इस दौरान विजय यादव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव छात्र नेता मनीष साहू, एनएसयूआई के ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र कुम्भकार आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here