राजनांदगांव (दावा)। जनपद सभापति कृषि ओमप्रकाश साहू ने छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (21 मई) पर देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, डोंगरगढ़ विधायक का आभार व्यक्त किये है। सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि कोरोना काल में यह राशि से किसानों को राहत मिलेगी व किसानी को सुचारू रूप से कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया गया निर्णय के लिए जनपद सभापाति श्री साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे व मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों सहित विधायक बघेल का आभार व्यक्त किया है। इस महामारी में किसानों का ध्यान रखते हुवे किसानी शुरू होने के पूर्व राशि मिलने से किसानों को किसानी करने में मदद साबित होगा।