Home समाचार मुख्यमंत्री का संकल्प मेरा बूथ कोरोना मुक्त को पूरा करेगी जिला कांग्रेस...

मुख्यमंत्री का संकल्प मेरा बूथ कोरोना मुक्त को पूरा करेगी जिला कांग्रेस : पदम

49
0

राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज जिलेवार कोरोना की जानकारी के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया कि जिले में कोरोना संक्रमण का दर कम हुआ है और आपके निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पदाधिकारियों को आम जनता के सहयोग के लिए जिम्मेदारी दी गई है, उनके मोबाइल नंबरों को हेल्पलाइन नंबर के रूप में सार्वजनिक किया गया है, जिसका सुखद परिणाम सबको मिला और जनता को अधिक परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़ा। आपके नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई के लिए सब एकजुट हैं। इसी प्रकार कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों को फल एवं पौष्टिक आहार देने का काम भी जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सभी ब्लॉकों में निरंतर कर रही है। आवश्यकतानुसार सूखा राशन भी जरूरतमंद लोगों को पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिए जिले के कांग्रेसजन निरंतर लगे हुए हैं।
जिलाध्यक्ष कोठारी ने बताया कि वर्चुअल बैठक में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षगणों को मेरा बूथ कोरोना मुक्त के संकल्पित कार्ययोजना से कार्य करने निर्देशित किया है जिसे पूर्ण करने का संकल्प लेकर राजनांदगांव जिले के प्रत्येक ग्राम के बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों की टीम बना कर बूथ के प्रत्येक घरों के टीका हेतु पात्र सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगाने टीकाकरण केंद्र में लाने अन्य को प्रोत्साहित करने एवं कोरोना से बचाव के उपायों के लिए जन जागरूकता के साथ कार्य कर कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा किया जायेगा। छग सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इस दिशा में भी हम काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने मुख्यमंत्री से एक विशेष आग्रह किया कि जिले में कुछ घुमंतू प्रजाति के परिवार निवासरत हैं, जिनका कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता जिसके चलते उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें भी चिन्हित कर शासन से राशन की उपलब्धता हो जाए तो उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here