Home समाचार मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहा ट्रक बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर...

मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहा ट्रक बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर घर में घुसा

44
0

घर में सो रहे लोग बाल-बाल बचे, खैरागढ़ में बीती रात की घटना

राजनांदगांव (दावा)। खैरागढ़ में बीती रात को मवेशियों को भर कर कट्टीपार ले जा रहे ट्रक के अनियंत्रित होकर बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर एक घर में घुसने का मामला सामने आया है। घटना में घर का सामने हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गनिमत रही की ट्रक घर की दीवार को तोडक़र रुक गई। घटना में घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बचे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 66 एच 0895 का चालक बेमेतरा की ओर से मवेशियों को भर कर महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जा रहा था। इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई। बजरंग दल के कार्यकर्ता मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 66 एच 0895 का बोलेरो वाहन से पीछा किया।
खैरागढ़ के ईतवारी बाजार की घटना
इस दौरान मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहा आरोपी वाहन चालक अभिषेक केवट निवासी तखतपुर जिला बिलासपुर द्वारा भागने के प्रयास में वाहन को तेज गति से चलाते हुए खैरागढ़ के ईतवारी पारा के पास सडक़ किनारे लगे बिजली पोल को ठोकर मारते हुए बिसौहा ध्रुव के घर में गुस गया। तेज रफ्तार ट्रक घर का दीवार क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में बिसौहा ध्रुव का परिवार बाल-बाल बचे हैं। घटना के बाद आवाज सुन कर घर मालिक बिसौहा ध्रुव जग गया और बजरंग दल के लोगों के साथ घटना की जानकारी पुलिस को दी।
32 नग मवेशियों को भर कर ले जा रहा था
शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की जांच की। ट्रक में 32 नग कृषि योग्य बछड़ा व बैल को क्रूरता पूर्वक ठुंस-ठुंस कर भरा था। जिसमे से एक लाल रंग का बछड़ा मर गया था और एक काले रंग के बछड़े के पैर की हड्डी टुट गई थी। बताया जा रहा है कि कट्टीपार ले जा रहे वाहन में चालक के अभिषेक केवट के अलावा उसके चार अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।घटना में आरोपी ट्रक चालक व उसके सहयोगियों को भी चोटें आई है। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक अभिषेक केंवट के खिलाफ धारा 279, 337, 427, 429, 10 व 11 एलसीजी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मवेशियों को कब्जे में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here