अंतर्राष्ट्रीय कैरियर वर्कशॉप का आयोजन
राजनांदगांव(दावा)। गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान बना चुके संस्थान एवं बच्चों के चौमुखी विकास के लिए नित्य नवीन नवा चारों का प्रयोग करने वाली संस्था रॉयल किड्स कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों का परीक्षा परिणाम अलग-अलग तिथियों में 21, 24 एवं 25 तारीख को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रिजल्ट केवल पालकों को ही दिया जाएगा।
नए सत्र का आगाज एक जून से किया जाएगा। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि जो पालक गण एकमुश्त शिक्षण शुल्क सत्र भर की एक साथ जमा करते हैं, उन्हें शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही अन्य आकर्षक सुविधाएं भी दी जा रही हैं। शाला के रिसोर्स रूम से बच्चों के गर्मी के दौरान पढऩे हेतु अच्छी अच्छी पुस्तकें दी जाएंगी, ताकि बच्चों के पठन कौशल का समुचित विकास हो सके। ऐसे पालक जो रूपये10000 अगले सत्र के लिए जमा कर रहे हैं, उन्हें 20 प्रतिशत की शिक्षण शुल्क में छूट दी जा रही है। यह सुविधा 20 मई तक रहेगी।
प्राचार्य ने बताया कि विगत सत्र की शुरुआत से ही ऑनलाइन कक्षाओं, डिजिटल क्लासेस, पहले ज़ूम एप पर और अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप पर बहुत शानदार तरीके से साल भर कक्षाएं जारी रही ।शाला में रेगुलर टीचिंग लर्निंग के अलावा कम्युनिकेशन स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं, जो अभी भी जारी है। नियमित रूप से ली जाती हैं। कक्षा छठवीं से ही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां आरंभ करा दी जाती हैं।
रॉयल किड्स कान्वेंट पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ कैरियर वेन्यूज़ अपने बच्चों को प्रदान किया है। आज शाला के भूतपूर्व छात्र सऊदी अरब आशुतोष झा, अमेरिका से उत्सव अग्रवाल, बेंगलुरु से आशुतोष मिश्रा, सीए रमनदीप सिंह भाटिया, सीए राहुल लालवानी, डॉ. माधुरी खंडेलवाल, डॉ. निधिषा श्रीवास्तव, डॉ. स्वर्णा सिंह, बिल्डर विनय बैद, डॉ.अनिमेष गांधी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ऐप पर अपने शाला में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए के लिए कैरियर ओरियंटेशन वर्कशॉप आयोजित की गई। सभी ने अपने छात्र जीवन के रॉयल किड्स में बिताए सुनहरे पलों को याद किया एवं रॉयल किड्स कान्वेंट के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
शाला के मार्गदर्शक लाल शंकर बहादुर सिंह भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपस्थित हुए एवं अपने वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों को एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सभी को सफलता का आशीर्वाद दिया। शाला समिति अध्यक्षा श्रीमती डॉक्टर सविता जेबी सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन रखा गया था, जिसकी छात्र-छात्राओं एवं बालकों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम आयोजन के लिए संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, अशोक चौधरी, गोपाल साहू ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक खंडेलवाल प्राचार्य ने किया।
शाला समिति अध्यक्षा डॉ.सविता जेबी सिंह ने बताया कि आईसीएसई, सीजी बोर्ड के अलावा इस वर्ष से सीबीएसई की कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं, जिनमें प्रवेश हेतु पालकों एवं बच्चों का प्रवेश हेतु अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है एवं प्रवेश प्रारंभ है।1