आबकारी विभाग की मनमानी आ रही सामने, खर्च बचाने चौक में बेच
राजनांदगांव (दावा)। आबकारी विभाग द्वारा शराब प्रेमियों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है। जिसमें लोगों को शराब घर तक पहुंचा कर देने का काम किया जा रहा है, लेकिन राजनांदगांव में ठीक इसके विपरीत हो रहा है। शराब घर पहुंचा कर नहीं दी जा रही है बल्कि चौक-चौराहों पर वेंडरों द्वारा बुलाया जा रहा है और वही से वितरित किया जा रहा है।
रविवार दोपहर लगभग 2.30 बजे के आसपास सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हुई कि शहर के अंाबेडकर चौक के पास कुछ लोग अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। जिसकी पड़ताल करने पर पता चला कि यह शराब रेवाडीह दारु भट्टी की है। जहां से वेंडरों द्वारा होम डिलीवरी के लिए लाया गया है और आंबेडकर चौक के पास डिलीवरी दी जा रही है।
पेट्रोल बचाने घर पहुंचने के बजाय चौक में बुला रहे
वेंडरों ने पूछने पर बताया कि होम डिलीवरी के लिए यह शराब दी गई है, जिसकी होम डिलीवरी की जा रही है। यहां से अलग-अलग जगहों पर वेंडर घर पहुंच सेवा दे रहे हैं। वेंडर काम चोरी कर रहे हैं और जो शराब होम डिलीवरी करने की हैं, उसे अंबेडकर चौक (भदौरिया चौक) के पास इक_ा कर शराब प्रेमियों को वही बुलाया जा रहा है और उन्हें वहां से शराब दी जा रही है। जब वेंडरों से यह पूछा गया कि यह किसके कहने पर किया जा रहा है तो उनका कहना था कि उनके एक अधिकारी हैं, जिसका नाम अमित मिश्रा है। उन्होंने कहां है? इस संबंध में जब वेंडर से उक्त अधिकारी का नंबर मांगा गया तो उसने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मेरा मोबाइल छूट गया है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप तोमर से चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन कवरेज एरिया के बाहर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वेंडर पेट्रोल बचाने लोगों के घर जाने के बजाय उन्हें चौक में ही शराब परोस रहे हैं।