Home समाचार राजनीतिक विवशता को मर्यादा ना बताएं पारख -कांग्रेस

राजनीतिक विवशता को मर्यादा ना बताएं पारख -कांग्रेस

33
0

राजनांदगांव (दावा)। नगर की सक्रिय महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की सच्चाई व तथ्यात्मक बयान से बौखलाई भाजपा के नेताओं के नाम से राजनीतिक विवशता के चलते राजनांदगांव का बंटाधार करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को बचाने के लिए बेतुके बयान जारी कर रहे और यह सब बयान एक ही जगह से जारी हो रहे हैं, क्योंकि आज छुरिया, डोंगरगांव, गंडई सहित मंडल अध्यक्षों का बयान जो पेपरों में आया है, उसमें शब्द और मात्रा भी नहीं बदले हैं और सभी के एक ही बयान छपे हैं, इससे यह साबित होता है कि भाजपा के पदाधिकारी रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रहे हैं।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख का महापौर जी के विरुद्ध दिया गया बयान जिसमें मर्यादा की बड़ी-बड़ी बातें की गई थी उसको सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राजनांदगांव का विध्वंसक विकास जी.ई. रोड में फुटओवर ब्रिज अधूरा स्टेडियम जैसे विकास डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है जिसका दंश आज शहर की जनता झेल रही है। जनसंघ में क्या यही सिखाया जाता है कि झूठ और भ्रामक बातों को जोर से बोलकर उसे सच का अमलीजामा पहना दे, इसी उधेड़बुन में भाजपा के लोग लगे रहते हैं। खूबचंद जी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता का खंडन रूपी बयान जारी करना उनकी राजनीतिक विवशता का परिचायक है। पारख जी भाजपाई चश्मा उतार कर चिंतन करें कि शहर में भाजपा के तीन पूर्व महापौर और विधायक प्रतिनिधि के रहते ऐसी कौन सी परिस्थिति आन पड़ी जिसके कारण प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से सफाई देने की नौबत आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here